Mandi: दौंधी के लोगों ने फोरलेन में यू-टर्न की मांग को लेकर रोका मंत्री का काफिला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 07:22 PM (IST)

मंडी (रजनीश): दौंधी गांव के लोगों ने उन्हें नगर निगम से बाहर करने और फोरलेन पर यू-टर्न की मांग को लेकर मंगलवार को लाेक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मांग पत्र सौंपा। इससे पहले ग्रामीणों ने नगर निगम मंडी के दौंधी वार्ड में फोरलेन पर यू-टर्न न रखने के स्थान पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के काफिले को रोका और मौके का निरीक्षण करवाया।

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी.आर. कौंडल ने बताया कि पिछले 4 साल से लोग जिस यू-टर्न का प्रयोग कर रहे थे, उसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने अचानक बंद करके हजारों लोगों को परेशान किया है। स्थानीय निवासी सेवक राम, विशाल गुप्ता, पुनीत कुमार, परस राम, संदीप ठाकुर, कश्मीर सिंह, मनोज कुमार व रमेश कुमार ने बताया कि दौंधी वार्ड के लोगों ने अगली रणनीति तैयार करने के लिए 16 नवम्बर को बैठक रखी है, जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है तथा भविष्य की रणनीति पर बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। मंत्री ने लोगों की दोनों मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News