दर्दनाक सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 01:27 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम) : ऊना के हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-अमराली मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। जानकारी के अनुसार साहिल (22) पुत्र राजिंदर सिंह निवासी हीरां नगर मंगलवार रात को टाहलीवाल की तरफ से अपने घर हीरां नगर को बाईक पर जा रहा था तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां से कुछ दूरी पर बाईक स्किड होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए राहगीरों ने टाहलीवाल के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।
PunjabKesari

अस्पताल द्बारा युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल ऊना भेज दिया गया। ऊना अस्पताल के डाक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। बुधवार सुबह एसएचओ हरोली रमन चौधरी आधारित पुलिस टीम द्बारा मौके का मुआयना किया गया। पुलिस द्बारा शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस द्बारा मामले की जांच की जा रही है।डीएसपी हरोली अनिल मेहता का कहना है कि टाहलीवाल में सड़क हादसे का शिकार हुए मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
PunjabKesari

युवक की खबर लगते ही हीरां नगर में मातम का माहौल बन गया। हादसे का शिकार हुआ 22वर्षीय युवक घर का इकलौता बेटा था। युवक के पिता राजिंदर सिंह पहले ही भगवान् को प्यारे हो चुकै है। हीरां नगर, वार्ड नंबर - 4, निवासी साहिल पुत्र राजिंदर सिंह मैडीकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। मंगलवार शाम को त्यौहार की मिठाईयां घर पहुंचाने के बाद अपनी मां को बताकर दशहरा देखने गया था।वहां से वापिस आने पर टाहलीवाल में सड़क हादसे का शिकार हो गया।

इकलौता बेटे की मौत होने से साहिल की माता को गहरा सदमा पहुंचा है व परिजनों को भी गहरा शोक लगा है। पति के बाद अब पुत्र के सहारे साहिल की मां जिंदगी व्यतीत कर रही थी अब पुत्र के चले जाने से घर सूना हो गया। इस बात का दुख पूरे गांव को है कि पहले पिता तो अब इकलौते पुत्र के जाने से एक मां पर क्या बीतती है एक मां ही इस दुख को समझ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News