कुल्लू में मौसम साफ होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी, पैराग्लाइडिंग का जमकर उठा रहे लुत्फ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 04:33 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कुल्लू में हाल के दिनों में मौसम साफ होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, और साहसिक गतिविधियों का आनंद लेने का दौर फिर से शुरू हो गया है। खासकर, ऐसे में कुल्लू की पीज साइट से सैलानी पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई हैं, जो नज़ारों को और भी खूबसूरत बना रही हैं।

पर्यटकों का अनोखा अनुभव

कर्नाटक से आए एक पर्यटक, नाफिज ने बताया कि यह उनका कुल्लू मनाली का पहला दौरा है। उन्होंने पहली बार पैराग्लाइडिंग का अनुभव किया और इसे अपने जीवन का सबसे खास पल बताया। नाफिज का कहना है कि कुल्लू की वादियों में पैराग्लाइडिंग करना उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा था। उन्होंने अन्य पर्यटकों को भी यह अनुभव लेने की सलाह दी।

पैराग्लाइडिंग के दौरान अद्भुत नज़ारे

पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक ऊंचाइयों से कुल्लू की खूबसूरत वादियों का दीदार करते हैं। यह रोमांचक अनुभव उनके सफर को यादगार बना देता है। पैराग्लाइडिंग साइट पर मौजूद पायलट पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, जिससे पर्यटक बिना किसी डर के इस साहसिक गतिविधि का मजा ले सकें। बर्फबारी के बाद इन दिनों कुल्लू और मनाली में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे पर्यटन कारोबार भी बढ़ रहा है। पीज साइट से रोजाना 15 से 20 फ्लाइट्स हो रही हैं। यहां 5 से 7 पायलट मौजूद रहते हैं, जो पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवाते हैं।

साहसिक गतिविधियों का बढ़ता क्रेज

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। पर्यटक यहां के शानदार नज़ारे देखने और रोमांचक गतिविधियों का अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मौसम साफ रहने से पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल रहा है, और कुल्लू साहसिक खेलों का केंद्र बनता जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News