त्रियुंड, ठठारना व करेरी के पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 10:39 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : धौलाधार की वादियों में पिछले 2 दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते ट्रैकिंग साईट त्रियुंड, ठठारना व करेरी में जमकर बर्फबारी हुई। धर्मकोट के गलू, नड्डी की ऊपरी पहाडियों गुणा माता मंदिर में भी वीरवार को बर्फबारी का दौर जारी रहा। इसके अलावा जिला सहित धर्मशाला में लगातार जारी बारिश के दौर से मैदानी इलाकों में कृषि-बागवानों ने राहत की सांस ली है। 

तापमान में आई गिरावट

जिला कांगड़ा में लगातार बारशि व बर्फबारी के बीच तापमान में भी काफी गिरावट आई है। धर्मशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 जबकि अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पिछले 24 घंटों में 33.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। बारिश-बर्फबारी से अब लोगों को शुष्क ठंड से राहत मिली है। इसके अलावा लगातार जारी बारिश के दौर से बुधवार को सामान्य कामकाज भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने अभी 9 जनवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News