Una: अवैध संबंधों के चलते 3 बच्चों की मां ने आशिक संग मिलकर किया पति की हत्या का प्रयास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:03 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक महिला जिसके तीन बच्चे हैं, ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को जान से मारने का षड्यंत्र रचा और फिर पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश भी की। शिकायतकर्त्ता पति के अनुसार काफी दिनों से महिला का अवैध संबंध किसी व्यक्ति से चल रहा था और महिला अक्सर खाना खाने में या दूध में इसको कुछ पिला देती थी।

इसका आभास धीरे-धीरे हो रहा था लेकिन सोमवार को जब पत्नी ने आशिक को घर पर बुलाकर उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की तो घटना का खुलासा हुआ। शिकायतकर्त्ता पति ने पुलिस थाना हरोली में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार सांख्यान ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News