इस पुल की अलाईनमैंट सही न होने का विधायक ने उठाया मामला

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 12:06 PM (IST)

ज्वालामुखी(जिनेश) : ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सियालकड़ में दुर्ग खड्ड पर पिछले 5 सालों से बन रहे पुल का काम ठप्प पड़े होने पर विधायक रमेश ध्वाला ने ऊपर तक आवाज उठायी तो लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कांगड़ा जोन को स्वयं अपनी टीम में एस.ई. व एक्सियन सहित मौके का निरीक्षण करने के लिए आना पड़ा। उन्होंने आवाज उठाई थी कि इस पुल को लगभग 2 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है उसके बावजूद भी काम बंद पड़ा है। कारण यह है कि इसकी अलाइनमेंट ही गलत है। 

उन्होंने इस पुल निर्माण के मामले का कड़ा संज्ञान लेने के बाद विभाग हरकत में आया और मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कांगड़ा जोन को अपने विभाग के अधिकारियों सहित मौका पर आना पड़ा और उन्होंने निरीक्षण में पाया कि वाकई में ही अलाइनमेंट सही नहीं है। उन्होंने तुरंत अपने विभाग के एस ई व एक्सियन को निर्देश दिए है कि शीघ्र ही पुल की अलाइनमेंट ठीक करवाई जाए और उसके बाद तुरंत पुल का काम शुरू करवाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई को यहां पर बर्बाद करने का प्रयास किया गया है। इस पुल के बन जाने से सिहोरवाला व सुजानपुर जाने वाले लोगों को बीस किलोमीटर का सफर कम होगा। वहीं कई पंचायतों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News