नेता भी कर रहे लॉकडाऊन का पालन, कांग्रेस विधायक रायजादा ने की खरीदारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:58 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कोरोना वायरस से निपटने को किये गए लॉकडाउन को लेकर जहां आमजन घरों में बैठकर समय व्यतीय कर रहे हैं। वहीं राजनेता भी लॉकडाऊन की पालना कर रहे हैं। नेता अपना ज्यातादर समय घर पर ही बिता रहे हैं। ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी लॉकडाऊन को लेकर पिछले 8 दिनों से घर में ही है। आज जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाऊन के बीच सुबह 7 से 10 बजे तक दी गई ढील के बीच रायजादा ऊना के बाजार में दिखे। हैरानी इस बात की थी कि विधायक अकेले ही बाजार में पहुंचे और राशन, सब्जियों और फलों की खरीददारी कर वापिस घर को लौट गए। इस दौरान विधायक ने कुछ देर के लिए लोगों व दुकानदारों से लॉकडाऊन के दौरान पेश आ रही समस्याओं को भी जाना। वहीं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी अपील की। 

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में दी गई ढील के बीच वीरवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे ऊना सदर के कांग्रेस विधायक रोटरी चौक ऊना पहुंचे। जहां पर विधायक ने करियाना की दुकान से राशन लिया। वहीं फल और सब्जियां की खरीद भी की। खरीदारी के दौरान उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की। वहीं लोगों की पेश आ रही समस्याएं भी जानी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाऊन के भीतर किए जा रहे कार्यों सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों का ख्याल रखे और समय-समय पर राशन की व्यवस्था करें। लेकिन गांव व शहर में कई ऐसे मजदूर है, जो कि काफी गरीब है और राशन लेने में असमर्थ है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि स्थानीय गरीबों को भी राशन मुहैया करवाया जाएं। उन्होंने जिला व प्रदेशवासियों से लॉकडाऊन का पालन करने और शोषण डिस्टेंस बनाकर रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अगर सभी लॉकडाऊन का पालन करेंगे, तो निश्चित तौर पर हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News