आधी रात को फिर हिली हिमाचल की धरती
punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 10:14 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सूबे के लाहौल-स्पीति में भूकंप से धरती में कंपन हुआ है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 रही है। आधी रात को 12 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया है। भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र की ओर से भूकंप आने की पुष्टि की गई है और बताया कि भारतीय समय के अनुसार, शुक्रवार आधी रात को 12 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भी हिमाचल में दो बार धरती हिली है। पिछले महीने के पहले पखवाड़े में हिमाचल के चंबा में लगातार दो दिन भूकंप आया था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी।