आधी रात को टूटा कहर: गहरी नींद में था परिवार, पलक झपकते ही राख हो गया 25 लाख का आशियाना
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 10:56 PM (IST)
पधर (किरण): मंडी जिला के उपमंडल मुख्यालय पधर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गवाली में बीती रात एक भीषण अग्निकांड ने एक परिवार को बेघर कर दिया। इस घटना में 7 कमरों और 2 दुकानों वाला एक बड़ा मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि समय रहते पड़ोसियों की सतर्कता से परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक आकलन में करीब 25 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गवाली निवासी संतोष शर्मा पुत्र रत्न शर्मा के मकान में देर रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। आग की लपटें और शोर सुनकर आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सोए हुए परिवार को जगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। आग इतनी तेजी से फैली कि घर से कुछ भी सामान नहीं बचाया जा सका। इस हादसे में घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पधर से अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि, क्षेत्र में पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और समय भी अधिक लगा। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, फिलहाल प्रशासन इसकी विस्तृत जांच कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, तहसीलदार भावना वर्मा, ग्रामीण राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश और स्थानीय पंचायत प्रधान सुनील डोगरा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रभावित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को त्वरित राहत के रूप में 15,000 रुपए की नकद सहायता, राशन, कंबल व बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से पीड़ित संतोष शर्मा के परिवार को और अधिक आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि वे इस भारी नुकसान से उबरकर अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें।

