ऊना में शुरु हुआ हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, इन 10 जिलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 03:21 PM (IST)

ऊना (अमित) : ऊना के इंदिरा मैदान में स्थित एस्ट्रोटर्फ पर सोमवार को पुरुषों की प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई। इस अवसर पर हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं हॉकी ऊना के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जानकारी के मुताबिक तीन दिनों तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के 10 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रवीण शर्मा ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की अपील की।

PunjabKesari, Hockey competition image

प्रदेश सरकार भी काम कर रही

वहीं उन्होंने कहा कि जयराम सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही हिमुडा प्रदेश में 7 सैटेलाइट टाऊन स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लक्ष्य 2022 में हर परिवार को घर उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रदेश सरकार भी काम कर रही है। दूसरी ओर सत्ती ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही है और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News