सरकार के महकमे ने ही काट डाले वन महोत्सव में लगाए पेड़, कार्यप्रणाली पर सवाल (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 03:37 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में सरकारी उपक्रम ही सरकार के अभियानों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। यह हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हिमुडा ने किसी भी विभागीय अनुमति के बिना करीबन 24 पौधे काट डाले हैं। यह वही पौधे हैं जो कुछ दिनों पहले विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल की अध्यक्षता में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इसलिए रोपे गए थे ताकि हिमुडा कॉलोनी वासियों को हरे भरे पेड़ों की शुद्ध हवा में मिल सके। अगर हिमुडा वासी सही समय पर इस कटान को ना रुकते तो हरे भरे बड़े पेड़ और पौधों पर कुल्हाड़ी चल जाती।
PunjabKesari

उन्होंने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि वह किसी भी सूरत में हिमोडा कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट को नष्ट नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा यहां पर पौधारोपण किया गया था लेकिन निमोडा अधिकारियों ने बिना किसी अनुमति के सभी पौधों को काट डाला है और वह यहां पर और कॉलोनी का निर्माण करना चाहते हैं लेकिन मैं किसी भी हालत में यह होने नहीं देंगे। इसलिए उन्होंने इस घटना की शिकायत वन विभाग और नगर परिषद को दी। वन विभाग के अधिकारी शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि करीबन 24 पौधे हिमुडा द्वारा काटे गए हैं, जिन्हें काटने की अनुमति हिमुडा के पास नहीं थी। जो बेहद गलत है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट नगर परिषद को दी जा रही है और नगर परिषद इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News