Bilaspur: खाद्य विभाग ने त्यौहारों के मद्देनजर दी दुकानों में दबिश, मिठाइयों के भरे सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:45 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): त्यौहारी सीजन के बीच बिलासपुर में मिठाइयों और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिलासपुर बाजार और औद्योगिक क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग ने कलाकंद, बर्फी, गुझिया, लड्डू, पेठा, गुलाब जामुन, रसगुल्ला और पतीसा सहित 10 खाद्य सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एनएस ठाकुर के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने मिठाइयों के निर्माण, भंडारण और स्वच्छता की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और दुकानों में रखी सामग्री के तापमान, पैकिंग और तिथि संबंधी मानकों की भी जांच की।

खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी नमूने में मिलावट पाई जाती है तो दोषी विक्रेताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। महेश कश्यप ने यह भी कहा कि त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभाग की विशेष निगरानी टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है और आने वाले दिनों में कुठेड़ा, झंडूता और बरठीं क्षेत्रों में भी इसी तरह के निरीक्षण अभियान चलाए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News