शिमला के जुंगा के जंगलों में लगी भयानक आग, लाखों की वनसंपदा राख

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 10:29 AM (IST)

शिमला (तिलक राज): पहाड़ों में गर्मियों में जगंलों की आग रुकने का नाम नहीं ले रही है। शिमला के साथ लगते जुंगा के जंगलों में रविवार सुबह से आग लगी हुई है। अब ये आग रिहायशी इलाकों की तरफ भी आ रही है। लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटे हैं। लेकिन आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो रहे हैं। आग से लाखों की वन संपदा जल कर राख हो गई है। 
PunjabKesari

जंगलों के अंदर अग्निशमन के कर्मी आग बुझाने के लिए निहि पहुच पा रहे हैं। सड़क किनारे अग्निशमन की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगे है। वही स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हुए है। लोगों का कहना है कि आग यहां सेना में भर्ती देने आए युवाओं ने लगाई है। उनका कहना है कि ठहरने की व्यवस्था न होने से युवक जंगलों में रह रहे हैं और वहां आग लगा रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News