Rehearsal: गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक को आया फोन- कहा एयरपोर्ट को बम से उड़ा रहे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 06:22 PM (IST)

गग्गल, (अनजान): गग्गल एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसी ने एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह को एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी। निदेशक ने तुरंत अलर्ट जारी करते हुए सभी सुरक्षा एजैंसियों को सूचित किया। इसी बीच सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन को अलर्ट कर दिया गया।
एयरपोर्ट के मुख्य प्रबंधक शैलेश सिंह तथा हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी केपीएस ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही धर्मशाला से बीडीडीएस की टीम एयरपोर्ट पर पहुंच गई, जिसने तुरंत बम बरामद करके डिफ्यूज कर बड़ी घटना होने से बचा ली। यह घटना वास्तविक न होकर पूर्वाभ्यास का हिस्सा थी, जिसका आयोजन हवाई अड्डा अथॉरिटी तथा जिला पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।