Sirmour: गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:06 PM (IST)

नाहन, (हितेश) : उत्तर भारत में मौसम विभाग की ओर से जारी भीषण गर्मी की चेतावनी के बीच सिरमौर का जल शक्ति विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के लिए अपना एक्शन प्लान लगभग तैयार कर लिया है। जल्द ही जिले के तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी, जिसमें एक्शन प्लान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी होंगे। 15 अप्रैल के बाद पानी के नए कनैक्शन पर रोक लग सकती है।
अभी इस बारे उच्चाधिकारियों से विभाग को निर्देश मिलने का इंतजार है। इसके साथ-साथ इस सीजन में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगेगी। बता दें कि लंबे समय से अच्छी बारिश न होने के कारण प्राकृतिक जलस्रोतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिला में विभाग की 1200 के लगभग पेयजल योजनाएं हैं। इनमें से 200 के आसपास योजनाओं पर सूखे की सबसे ज्यादा मार पड़ती है, जिससे कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। जिले के पच्छाद, सैनधार, धारटीधार के साथ- साथ नाहन के निचले क्षेत्रों और पांवटा साहिब के कुछ इलाके ऐसे हैं, जो गर्मियों में पानी के संकट से जूझते हैं।
इन प्रभावित इलाकों की योजनाओं को साथ लगते दूसरे सोर्स के जोड़ने से पहले विभाग ने वाटर टैस्टिंग की प्रक्रिया को शुरू करवा दिया है। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जिस सोर्स से प्रभावित योजना को जोड़ा जाना है, उससे किसी भी प्रकार का जल जनित रोग न फैले, इसको लेकर भी विभाग काम कर रहा है। विभाग ने ऐसी योजनाओं के लिए कनैक्टीविटी पाइपों का इंतजाम कर लिया है। जिला में कोई भी ऐसा घर नहीं है, जहां पर पीने के पानी का कनैक्शन न हो। विभाग की ओर से जलजीवन मिशन के तहत 1.27 लाख नल घरों में लगाए हैं।
विभाग की ओर से आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है, जिसमें खराब पड़े हैंडपंप को दुरूस्त करने के कार्य भी एक्शन प्लान में शामिल किया है। जलशक्ति विभाग सिरमौर के अधीक्षण अभियंता ई. राजीव महाजन ने बताया कि विभाग गर्मियों के सीजन में पेयजल संकट से निपटने के लिए तैयार है। जल्द ही अधिकारियों के साथ एक्शन प्लान को लेकर बैठक की जाएगी। इसके तहत सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की जाएंगी। संभावित संकट से निपटने के लिए विभाग धरातल पर काम कर रहा है।