Sirmour: पिकअप ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौ#त

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:32 PM (IST)

नाहन (आशु): उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत सामने आए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। रविवार को यह हादसा जोहड़ो क्षेत्र में पेश आया। यहां एक पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोहड़ो (माजरा) के पास पांवटा साहिब से नाहन की तरफ आ रही एक पिकअप के चालक तालिब (27) निवासी रानीपुर, तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) ने नाहन की तरफ से आ रही कार को गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। कार में महिला सहित 2 व्यक्ति सवार थे। हादसे में तुलसी नाम की महिला की मौत हो गई। वहीं पिकअप और कार दोनों के चालक घायल हो गए। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप चालक तालिब के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News