विदेशी मेहमान परिंदों की मौत की संख्या 4874 पहुंची

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 12:33 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंगझील के वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र में लगातार विदेशी पक्षियों की मौत की संख्या कम होने के साथ अब स्थानीय पक्षियों में भी बर्ड फ्लू से मौत में कमी आई है। वर्ल्ड फ्लू से पक्षियों की मौतों में कमी से प्रकृति प्रेमियों और स्थानीय लोगों को राहत मिली है। पौंग झील में संक्रमित क्षेत्रों को वाइल्ड लाइफ विंग की रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा नियमानुसार सैनिटाइज किया जा रहा है। झील में बर्ड फ्लू से मरे पक्षियों को रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा पूरी साबधानी के साथ खड्डे में जलाकर दबाया जा रहा है जिससे संक्रमण फैलने में काफी कमी आई है। वाइल्ड लाइफ विभाग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विदेशी मेहमान परिंदों की बर्ड फ्लू से मरने की संख्या 38 रह गई है। वन्य प्राणी के विभागीय आंकड़े के अनुसार विदेशी मेहमान परिंदों की मौत की संख्या 4874 पहुंच गई। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया की स्थानीय पक्षियों में बर्ड फ्लू के मौतों में कमी आई है। शुक्रवार को 4 कौवों सहित अन्य 4 पक्षी मृत पाए गए। जिनको पशुपालन विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ  किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News