इस बेटी ने जूडो में अद्भुत प्रदर्शन कर हिमाचल को दिलाया पहला पदक (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 01:17 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): पुणे में 9 जनवरी से चल रही दूसरी यूथ खेलो इंडिया गेम्स में हिमाचल प्रदेश की जूडो टीम ने अद्भुत प्रदर्शन किया है। इसमें जुब्बल की रहने वाली पदमा ने पहला पदक जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी मेडल बॉउट तक पहुंचे थे। प्रदेश जूडो टीम के कोच वीरेन्द्र धौलटा ने बताया कि खेलो इंडिया में भारत के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया होता है। अगर कोई खिलाड़ी खेलो इंडिया में सिलेक्ट होता है तो भारत सरकार उसे 5 लाख रुपए साल के हिसाब से स्कॉलरशिप देती है।
PunjabKesari

इसमें पदमा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल बाउट में महाराष्ट्र की जूदोका को हराया और वो खेलो इंडिया में मेडल जीतने वाली पहली हिमाचल की जुड़ो खिलाड़ी बनी है। वहीं, आईटीबीपी के कोच ने आईटीबीपी की जूडो टीम में सिलेक्ट कर दिया है। ये प्रदेश के लिए बहुत ही गर्व की बात है। बता दें इसमें जय खिऊटा (जुब्बल) ने 81 किलो ग्राम, हारतिक धानटा (जुब्बल) ने 73 किलो ग्राम भार वर्ग, तरुण ठाकुर कुल्लू से ने 66 किलो ग्राम भार वर्ग, दिवेक रायता (शिमला) ने 90 किलो ग्राम भार वर्ग, रितिका शर्मा (शिमला) ने 44 किलो ग्राम भार वर्ग और जुब्बल की पदमा ने 63 किलो ग्राम भार वर्ग में भाग लिया और हिमाचल के लिए जुड़ो में पहला मेडल दिलवाया है।












 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News