कमेटी करेगी JOA के 1156 पदों की भर्ती का फैसला, 2 साल से लटकी है असमंजस की तलवार

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 11:37 AM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): पिछले 2 वर्षों से लटके जूनियर ऑफिस असिस्टैंट-556 की 1156 पदों का परीक्षा परिणाम पर पड़ा आर.एंड पी. रूल्ज के पेंच पर कमेटी निर्णय लेगी। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने एक कमेटी का गठन करके 7 दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी द्वारा लिए जाने वाले निर्णय पर कमीशन अपनी मोहर लगाएगा। जानकारी के अनुसार इतने अरसे से लटकी इन पदों की भर्ती के पीछे आर.एंड पी. रूल्ज में सही दिशा-निर्देश न होना है।

चयन आयोग के पास 556 पोस्ट कोड के तहत अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर की शैक्षणिक योग्यता मापने के लिए उचित निर्देश नहीं दिए गए हैं। आर. एंड पी. रूल्ज में इस संबंध में कोई मानक ही नहीं दिया गया है कि कौन से शैक्षणिक संस्थान मान्य हैं जिसके अभाव में चयन आयोग खुद असमंजस में है कि किन अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद चयन आयोग द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जोकि 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट को कमीशन के पास भेजा जाएगा तथा वहां से कोई निर्णय आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

क्या है मामला
बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा निकाली गई भर्ती जूनियर आफिस असिस्टैंट-556 के 1156 पद 53 विभागों में भरे जाने हैं, जिनमें से 4 पद चयन आयोग हमीरपुर के लिए भी हैं। इन पदों को भरने के लिए चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 35000 अभ्यर्थियों की छंटनी परीक्षा ली गई थी। छंटनी परीक्षा में पास हुए 10,030 लोगों का स्किल टैस्ट लिया गया तथा 3452 अभ्यर्थियों का काऊंसलिंग की गई। जब 10 से 24 मई तक काऊंसलिंग चल रही थी तब अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में 556 पोस्ट के खिलाफ चयन आयोग पर केस कर दिया जिस कारण मामला साढ़े 3 महीनों तक कोर्ट में चला। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में आर. एंड पी. रूल्ज के तहत नियुक्तियां करने के  आदेश दिए हैं। 

अभ्यर्थियों ने लगाई जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की गुहार
अभ्यर्थियों अंशुल, पंकज शर्मा, सुशील, राज ठाकुर, अक्षय, पंकज कुमार, अंकुश, अमित शर्मा, वीरेंद्र चौहान, राजेश, मीनाक्षी, प्रेमलता, सपना, किरण सैनी, प्रियंका शर्मा, कल्पना, मनीष, अभिषेक, अभिमन्यु व मोहित आदि ने लंबित परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News