बच्चों को ये सुविधा देने के लिए शिक्षक Social Media का ले रहे सहारा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 09:52 AM (IST)

शिमला: स्कूलों में बच्चों को खास सुविधाएं देने के लिए शिक्षक इन दिनों सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं का प्रचार करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक लोगों को बता रहे हैं कि अब स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दोपहर का भोजन भी दिया जा रहा है। बच्चों को पहनने के लिए मुफ्त में स्कूल की वर्दी दी जा रही है, यहां तक कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताबें भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही स्कूलों में अपनाए जा रहे लर्निंग स्टैंडर्ड के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है। 


सोशल मीडिया पर खूब प्रचार कर रहे शिक्षक
इन सभी योजनाओं का शिक्षक सोशल मीडिया पर खूब प्रचार कर रहे हैं। वर्ष 2015-16 की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की इनरोलमैंट निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों में कम हुई है। वर्ष 2003-04 में सरकार स्कूलों में जहां बच्चों की इनरोलमैंट कभी 5.98 लाख थी, जो 2015-16 में 3.23 लाख पहुंच गई है जबकि इस दौरान निजी स्कूलों में बच्चों की इनरोलमैंट 77,000 से 2.57 लाख पहुंच गई है। उक्त अवधि में स्कूलों में इनरोलमैंट रेशो 89 प्रतिशत से 55 प्रतिशत हो गई है जबकि निजी स्कूलों में इनरोलमैंट रेशो 11 प्रतिशत से 45 प्रतिशत पहुंची है। इस रिपोर्ट के बाद सरकार स्कूलों में बच्चों की इनरोलमैंट बढ़ाने को लेकर प्रयासरत है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News