शीतकालीन सत्र की तैयारियों का लिया विस अध्यक्ष ने जायजा, सत्र में आईसोलेशन रुम व कोविड टेस्ट की भी होगी सुविधा
punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 06:07 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 7 दिसंम्बर से आरंभ होगा। तपोवन में 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले सत्र के चलते विधानसभा भवन में आइसोलेशन रूम और कोविड टेस्ट की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी। सुबह व शाम को विधानसभा भवन को सेनिटाइज किया जाएगा। सोमवार को सत्र की तैयारियों की समीक्षा हेतू तपोवन विधानसभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की। बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्हें सत्र को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान सभी विधायक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र भी मानसून सत्र की तरह अच्छा रहेगा। परमार ने अधिकारियों से बैठक के दौरान सत्र के दौरान कोरोना से सुरक्षा, कानून व्यवस्था, कोविड टेस्ट, रहने की व्यवस्था और लोग किस तरह आएंगे, इन विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में आम जनमानस को आवाजाही में किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ भी उपयुक्त संख्या में तैनात किया जाएगा।