Kangra: चक्की खड्ड में बहे ओजस का भी शव बरामद, पिंडदान करने गए थे पिता-पुत्र

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 12:35 PM (IST)

हिमाचल डेस्क (सिमरन): श्राद्ध के अंतिम दिन पुलिस थाना डमटाल के तहत भद्रोया गांव में गुरु रविदास जगत गिरि आश्रम के साथ बहती चक्की खड्ड में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने निकले बाप-बेटे की चक्की खड्डु में गिर जाने के कारण मौत हो गई थी। पुलिस ने पिता का शव व वीरवार को बरामद कर लिया था जबकि बेटे के शव को शुक्रवार को एन.डी.आर.एफ. की टीम ने घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर गहरे पानी से बरामद कर लिया है।

डी.एस.पी. नूरपुर संजीव कुमार यादव ने बताया कि श्राद्ध के अंतिम दिन पठानकोट निवासी विनय महाजन और उनका 13 वर्षीय बेटा ओजस अपने पूर्वजों का पिंडदान करने चक्की खड्ड में पहुंचे थे लेकिन शाम तक घर न पहुंचे तो परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना डमटाल में की जिसके बाद एन.डी.आर.एफ. नूरपुर को सूचित किया गया और उनकी सहायता से शवों को बरामद कर लिया गया है।

पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। थाना पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर जांच जारी है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News