प्रदेश की सबसे बड़ी और हाईटेक सब्जी मंडी के ''बुरे दिन'', स्वच्छता मिशन की उड़ रही धज्जियां (Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:00 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): देश की हाईटेक सब्जी मंडियों में शुमार सोलन सब्जी मंडी में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है। सब्जी मंडी में आने वाले किसानों और आढ़तियों को सार्वजनिक शौचालय से महरुम रहना पड़ता है। भले ही दिखावे के लिए यहां सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई दिनों से उसमें ताला लटका हुआ है। आलम ये है कि पूरे सब्जी मंडी में हाथ धोने के लिए पानी तो छोड़िए पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं हो पाती है। 
PunjabKesari

ये तो सुनी आपने किसानों की समस्याएं जो यहां आकर हमेशा सुविधाओं के अभाव में मारे-मारे भटकते फिरते हैं, तो दूसरी तरफ साफ-सफाई का मानो यहां दूर-दूर तक कोई वास्ता ही नहीं। यहां हर तरफ गंदगी पसरी रहती है, लेकिन कोई हरकत होती नहीं दिखती। चलिए अब सुन लेते हैं सब्जी मंडी में व्यवस्थाओं को लेकर यहां के मार्केट कमेटी के अधिकारी कितने सजग हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी सोलन सब्जी मंडी में सुविधाओं की बड़ी-बड़ी दुहाई दी जाती है। मगर यहां तो अब धीरे-धीरे अव्यवस्था का दौर शुरू हो चुका है। शौचालयों में ताले लटके रहते हैं, पीने के लिए पानी तक नहीं मिलता और हर तरफ फैली गंदगी से यहां आने वाला हर किसान और आढ़ती परेशान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News