मंडी में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की घरों में रहने की अपील..

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 11:33 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने हर तरफ तबाही मचा दी है। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

PunjabKesari

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने एक पोस्ट में बताया कि ज़िला मंडी के करसोग और सराज में पिछली रात भारी नुक़सान हुआ है, हम विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। हर तरह की सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा, सभी से निवेदन केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले। सुरक्षित रहे..

जिला मंडी के करसोग और सराज क्षेत्रों में पिछली रात भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वह लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और हर तरह की सहायता और सहयोग प्रभावितों को प्रदान किया जाएगा। 

उन्होंने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वे केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें और सुरक्षित रहें। लगातार हो रही बारिश से मिट्टी नरम हो गई है, जिससे भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण इसमें बाधा आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News