राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया नया फरमान
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 12:23 PM (IST)

पालमपुर: यदि आपका राशनकार्ड आपके डिपो होल्डर के पास है तो उसे तुरंत वापस ले लें। ऐसा न करने पर आपका राशनकार्ड जब्त किया जा सकता है। यही नहीं, जितना राशन आप ले रहे हैं, उतने के बिल पर ही हस्ताक्षर करें और खाली बिल पर हस्ताक्षर न करें। डिपो से सामान लेने पर बिल लेना भी न भूलें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नागरिकों को अनुदानित मूल्य पर राशन उपलब्ध करवाए जाने की कवायद पर कुछ डिपो होल्डरों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग अब इन सभी बिंदुओं को सुनिश्चित बनाएगा। यही नहीं, विभाग डिपुओं में कैशलैस लेन-देन को भी सुनिश्चित बनाने जा रहा है।
डिपुओं में स्थापित की जाएंगी स्वाइप मशीनें
बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में डिपुओं में स्वाइप मशीनें स्थापित की जाएंगी। इस सारी कवायद को सिरे चढ़ाने से पहले जहां बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा वहीं डिपो होल्डरों को भी कैशलैस लेन-देन के लिए प्रशिक्षित किए जाने की प्रस्तावना है। विदित रहे कि जनपद में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 1055 दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जनपद में एक आंकड़े के अनुसार लगभग 4 लाख 29 हजार 625 उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2 लाख 57 हजार 716 ए.पी.एल. परिवार हैं।
45 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिलेंगे राजमाह
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत डिपो में इस माह रोंगी के स्थान पर चित्रा राजमाह उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये राजमाह 45 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से उपभोक्ताओं को मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इस माह 20 किलोग्राम चावल भी हरेक कार्ड धारक ए.पी.एल. परिवारों को दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त लाल मसरी तथा काले मसूर भी उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति उपलब्ध करवाए जाएंगे।