Shimla: हिमाचल के इन 4 शहरों की आबोहवा अच्छी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:36 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के 4 शहरों की आबोहवा अच्छी है। यानि यहां की हवा सेहत के लिए अच्छी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, मनाली व राज्य के प्रवेश द्वार परवाणू की आबोहवा अच्छी है। यहां का एक्यूआई यानि एयर क्वालिटी इंडैक्स 50 से कम आंका गया है। एक्यूआई शिमला में 43, धर्मशाला में 42, मनाली में 28 तथा परवाणू में 50 रिकार्ड किया गया।
वहीं राज्य के 2 औद्योगिक शहरों की आबोहवा मॉडरेट पाई गई है। इसमें बद्दी व कालाअंब शामिल हैं। बद्दी की एक्यूआई 163 व कालाअंब का एक्यूआई 123 रिकार्ड किया गया। इन दो शहरों में बुजुर्गों व सांस की बीमारी वाले लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा सुंदरनगर, ऊना, डमटाल, पांवटा साहिब, बरोटीवाला व नालागढ़ में आबोहवा सैटिसफैक्टरी पाई गई है। यहां पर एक्यूआई 50 से 100 के बीच रहा है।