खड्ड के किनारे कपड़े धोते प्रवासी मजदूर के साथ हुआ हादसा, मौके पर मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 11:55 AM (IST)

नादौन (जैन): हमीरपुर के नादौन जिला की मान खड्ड में एक प्रवासी मजदूर की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राजकुमार प्रवासी मजदूर मान खड्ड के किनारे कपड़े धो रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह तेज पानी के बहाव में बह गया तथा गहरा पानी होने की वजह से उसकी मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि राजकुमार अपाहिज था। मौके पर उपस्थित लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक देर हो चुकी थी। मौके पर उपस्थित लोगों ने गहरे पानी से शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना नादौन पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि उक्त प्रवासी लंबे समय से नादौन में ही रहता था और लैंटर आदि डालने का कार्य करता था। वहीं इस संबंध में एस.पी. हमीरपुर अरजित सेन ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News