Kangra: इंदौरा के मंड मझवांह में व्यक्ति से चिट्टे की खेप बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:20 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने मंड क्षेत्र के मंड मझवांह में दबिश देते हुए एक व्यक्ति के घर से 7.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी अनुसार इंदौरा पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी इस दौरान सूचना मिली कि मझवांह में एक व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहा है। आरोपी की पहचान फकरुद्दीन पुत्र स्वर्गीय हसनद्दीन, निवासी मझवांह उपतहसील ठाकुरद्वारा के रूप में हुई है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News