Kangra: गृह रक्षक संजय कुमार की हृदय गति रुकने से मौत, सैनिक सम्मान से किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 10:37 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में तैनात गृह रक्षक संजय कुमार निवासी ठाकुरद्वारा की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। संजय कुमार पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में तैनात थे। इस मौके पर कंपनी कमांडर सुनील दत्त, वरिष्ठ प्लाटून कमांडर अरविंद कुमार, प्लाटून कमांडर रछपाल और दिलावर, हवलदार सुरजीत कटोच, मदन, जसविंदर, रघुवीर, वीरेंद्र, सैक्शन लीडर तरसेम सिंह व इंदौरा कंपनी के तमाम गृह रक्षक मौजूद रहे। रविवार दोपहर 2 बजे ठाकुरद्वारा के श्मशानघाट में संजय कुमार का सैनिक सम्मान के साथ सलामी देते हुए अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी का स्टाफ भी मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News