TGT Arts पोस्ट कोड-795 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 305 पद भरे, 2 रहे खाली

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:48 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड-795 के 307 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स के 307 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 26821 आवेदन आए थे इनमें से 26167 आवेदन अस्थायी रूप से स्वीकार किए थे। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर और 14 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की थी, इनमें 20202 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 5965 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर 995 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 305 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है जबकि 2 पद अनुसूचित जाति और स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गए हैं। उन्होंने बताया कि परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News