600 करोड़ में भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन पर बनने वाली तीन टनल के टेंडर जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 10:51 AM (IST)

बिलासपुर : भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन पर 26 बड़े और छोटे पुल और 20 टनल बनाई जानी है। इस कार्य के मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी रेल लाइन पर पहाड़पुर से मैहला तक तीन बड़ी टनलों के निर्माण के लिए करीब 600 करोड़ टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर जारी होने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 6753.42 करोड़ से निर्मित की जाने वाली इस रेल लाइन का 20 किलोमीटर तक का कार्य प्रगति पर है। यहां बता दें कि इस रेल लाइन पर 7 में से 6 टनलों का कार्य पूरा हो चुका है। पांच मुख्य पुलों का कार्य भी प्रगति पर है। 20 से 34 किलोमीटर तक भूमि अधिग्रहण की सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि 20 किलोमीटर रेल लाइन के लिए पांच बडे़ पुलों और सात टनलों का कार्य पूरा होते ही ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। रेल लाइन के प्रगति कार्यों की सोमवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि पिछले पांच महीनों में भूमि अधिग्रहण के कई मामलों में 28 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को 52 से 63 किलोमीटर क्षेत्र तक की सभी औपचारिकताएं और भूमि अधिग्रहण के लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश भी दिए। प्रभावितों की समस्याओं व परेशानियों पर पूरी तरह से गौर किया जा रहा है और इसके लिए समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। रेल लाइन में जिन बड़ी टनल का निर्माण होना है उनमें टी-10 टनल है यह परियोजना की सबसे 3800 मीटर लंबी टनल होगी। इसका निर्माण मैहला में किया जाएगा। वहीं टी-8 टनल है इसकी लंबाई 2900 मीटर जबकि टी-9 टनल की लंबाई 300 मीटर होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News