Una: भटियांवाला में टैम्पाे खाई में गिरा, एक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 08:02 PM (IST)
गगरेट (बृज) : उपमंडल गगरेट के सीमावर्ती गांव थप्पलां के समीप भटियांवाला में एक टैम्पो के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर जाने से टैम्पो में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। गगरेट पुलिस ने टैम्पो में सवार एक अन्य मजदूर के बयान के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने के चलते टैम्पो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यूपी के बहराइच के गोपचंदपुर के रहने वाले बाबू राम निवासी मिट्ठापुर जालंधर द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार वह अपने साथी मजदूर सलीम मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अजमत निवासी रामपुर सुपोल बिहार हाल निवासी मिट्ठापुर जालंधर के साथ जालंधर से टैम्पो में प्लाईवुड लोड करके कलोहा के लिए आ रहे थे कि हिमाचल की सीमा पर पहुंचते ही टैम्पो चालक रजनीश ठाकुर ने टैम्पो वाया पांवड़ा-थप्पलां रोड डाल लिया।
अभी टैम्पो भट्ठियांवाला के पास पहुंचा था कि टैम्पो चालक की लापरवाही के चलते टैम्पो सीधा खाई में लुढ़क गया। इस दौरान टैम्पो की विंड स्क्रीन निकलने के चलते सलीम मोहम्मद टैम्पो के आगे गिर गया और टैम्पो पलटे खाते हुए उस पर जा चढ़ा। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह और चालक बड़ी मुश्किल से गाड़ी से निकल कर सड़क तक पहुंचे और इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। गगरेट पुलिस ने बाबू राम के बयान के आधार पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। डीएसपी वसुधा सूद ने इसकी पुष्टि की है