बीहड़ू में ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराया टैंपो, 12 श्रद्धालु घायल

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 09:19 PM (IST)

ऊना (विशाल): पंजाब के कपूरथला जिले से ऊना होकर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध शीश नवाने जा रहे श्रद्धालुओं का टैंपो उपमंडल बंगाणा के तहत बीहड़ू में तीखी उतराई पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे में लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखोपुकार मच गई। टैंपो और पहाड़ी के बीच फंसे एक 13 वर्षीय बालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. पीयूष नंदा सहित अन्य चिकित्सकों की टीम ने घायलों का उपचार किया। हादसे का प्रारंभिक कारण ब्रेक में दिक्कत आना बताया जा रहा है जबकि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

चालक ने बचाव के लिए पहाड़ी के साथ टकराया टैंपो
जानकारी के अनुसार उक्त श्रद्धालु वीरवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। यहांं माथा टेकने के बाद सभी श्रद्धालु रात को यहीं रुक गए, जबकि शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं ने पीरनिगाह से शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए उसी टैंपो में सवार होकर यात्रा शुरू की लेकिन पीरनिगाह से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बीहड़ू के पास तीखी उतराई में टैंपो की ब्रेक फेल हो गई। हालांकि टैंपो चालक ने बचाव करते हुए एक पहाड़ी के साथ टैंपो को टकरा दिया लेकिन इस दौरान करीब एक दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में अजय कुमार (28) पुत्र कुलवंत सिंह, विजय कुमार (27) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी जमालपुर थाना भोगपुर जालंधर, सुरजीत सिंह (32) पुत्र अर्जुन सिंह, कर्मवीर (13) पुत्र सूरत सिंह निवासी गांव हैबोवाल थाना बेगोवाल कपूरथला, संजीव कुमार (32) पुत्र ङ्क्षछदर सिंह निवासी गांव ठीकरीवाल, कपूरथला, बलविंद्र सिंह (32) पुत्र सरवण सिंह निवासी तलवंडी जिला कपूरथला, विजय कुमार (47) पुत्र मोहन लाल, जगत सिंह (52) पुत्र सोहन लाल, गुरमीत सिंह (26) पुत्र बलविंन्द्र सिंह, रवि कुमार (26)पुत्र जगत सिंह, विपन कुमार (30) पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी तलवंडी कोका जिला कपूरथला और बगीचा रात (39) पुत्र हंसराज निवासी भुलथ जिला कपूरथला घायल हुए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News