Chamba: तीसा के टटरोग में मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:22 PM (IST)

तीसा (सुभान दीन): उपमंडल चुराह के टटरोग में एक मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण एक परिवार प्रभावित हुआ। सोमवार को उपमंडल की ग्राम पंचायत खुशनगरी के टटरोग गांव में अमीन मुहम्मद पुत्र खैर मुहम्मद के मकान में अचानक आग गई। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान मकान में कोई नहीं था। जिस कारण कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वहीं मकान से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने मकान को पूरी तरह से घेर लिया। वहीं देखते ही देखते मकान से धुएं का गुबार उठने लगा। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई और मकान में रखा सामान पूरी तरह से जल गया था।
ग्राम पंचायत खुशनगरी के उपप्रधान जावेद मुहम्मद ने बताया कि टटरोग गांव में आग लगने से कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। कमरे में लगी लकड़ी, कम्बल व अन्य कई प्रकार का कीमती सामान जल गया है। तहसीलदार चुराह आशीष ठाकुर का कहना है कि टटरोग गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। पटवारी व कानूनगो को घटनास्थल का मौका कर नुक्सान का आकलन करने को कहा गया है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद की जाएगी।