Chamba: युवती ने फिर लाइव आकर विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:00 PM (IST)

तीसा (चम्बा) (सुभान दीन): चुराह हलके के विधायक डा. हंसराज व एक युवती के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब युवती ने एक बार फिर फेसबुक लाइव के माध्यम से विधायक पर कई आरोप लगाए हैं। रविवार रात को फेसबुक पर लाइव आकर युवती ने विधायक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। युवती ने विधायक पर सार्वजनिक रूप से बदनाम करने के गंभीर इल्जाम लगाए हैं। युवती ने कहा कि वह किसी भी जांच को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक को कैसे पता कि वह किस तरह के कपड़े पहनती है और कितने रुपए का मोबाइल रखती है। युवती ने विधायक को चेतावनी दी है कि अगर वह सही हैं तो मानहानि का केस करें।

युवती ने कहा कि पहले भी विधायक मानहानि का केस कर सकते थे, लेकिन वह गलत हैं मानहानि का केस नहीं कर सकते। युवती ने कहा कि वह आखिरी दम तक यह लड़ाई जारी रखेगी। युवती ने कहा कि अगर वह गलत है तो वह जेल जाने को भी तैयार है। युवती ने अपने पास विधायक के कई सबूत होने की बात कही है। इससे पहले युवती ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और न्याय की गुहार लगाई थी, उसका कहना है कि वह घर से बाहर रह रही है, जबकि उसका परिवार घर पर है। इस बीच विधायक की तरफ से उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। भयभीत युवती ने प्रश्न किया कि इस परिस्थिति में वह और उसका परिवार कहां जाएं।

वहीं विधायक ने भी फेसबुक के माध्यम लाइव आकर अपनी सफाई दी थी। विधायक ने भी तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपों को खारिज किया है। वहीं उन्होंने अपनी सफाई में युवती पर भी कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद युवती ने फिर से लाइव आकर आरोप लगाए। बता दें कि पिछले साल भी इस युवती ने विधायक हंस राज के खिलाफ अश्लील संदेश भेजने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था। केस वापस लेने को लेकर युवती ने कहा कि विधायक के लोगों द्वारा उसे डरा धमका कर उससे अपलोड करवाया था। लाइव के माध्यम से युवती द्वारा कुछ लोगों के नाम भी बताए गए।

उसने कहा कि उस दौरान विधायक के लोगों द्वारा डराकर अपने हिसाब से उससे बुलवाया गया। उसने चैटिंग को लेकर सबूत नष्ट करने के भी आरोप लगाए। साथ में यह भी बताया कि फोन तोड़ने से पहले ही उसने सबूत किसी ओर को शेयर कर दिया था। विधायक द्वारा कपड़ों व नशे को लेकर लगाए आरोपों पर युवती ने जमकर कटाक्ष किया। उधर, विधायक डा. हंसराज ने कहा कि युवती कि क्या मानसिकता है मुझे नहीं पता, कानून अपना काम करेगा, लेकिन इस तरह की छींटाकशी ठीक नहीं है। उनकी छवि को खराब न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News