Kullu: ग्रामीणों की चेतावनी के बाद हरकत में शिक्षा विभाग, चन्सारी स्कूल के निरीक्षण को भेजी टीम
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 11:47 AM (IST)
कुल्लू (गौरीशंकर): खराहल घाटी के चनसारी स्कूल में अभिभावकों की प्रशासन और विभाग को दी चेतावनी अब रंग लाने लगी है। डीसी कार्यालय के बाहर कक्षाएं लगाने की चेतावनी देने के बाद शिक्षा विभाग ने राजकीय उच्च विद्यालय चन्सारी का निरीक्षण करने के लिए टीम गठित की। इस टीम ने शुक्रवार को स्कूल का निरीक्षण किया और इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे आज डीसी कुल्लू को सौंपा जाएगा। शिक्षा विभाग की इस निरीक्षण टीम ने स्कूल जाकर पुराने भवन के साथ-साथ निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया।
इसके अलावा टीम ने उस निजी भवन का भी निरीक्षण किया जहां एक साल से कक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में जब तक नया भवन बनकर तैयार नहीं होता है तब तक के लिए इसी निजी भवन में कक्षाएं लगाने के लिए भवन के मालिक से भी टीम ने बात की और एग्रीमैंट की अवधि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग और निजी भवन मालिक के बीच शर्त के साथ सहमति बन गई है। जानकारी है कि मकान मालिक ने नए भवन के रुके कार्य को 3 महीने के अंदर शुरू करने की शर्त रखी है। अगर विभाग 3 महीने के भीतर भवन का निर्माण कार्य फिर से शुरू नहीं करता है तो ऐसे में एग्रीमैंट रद्द माना जाएगा। इस शर्त के साथ विभाग और मकान मालिक के बीच शनिवार को एग्रीमैंट होगा।
बता दें कि वीरवार को क्षेत्र की 3 पंचायतों के प्रतिनिधि और लोग डीसी कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने इस बार विभाग और प्रशासन को सीधे तौर पर चेतावनी दी थी कि अगर स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया और बच्चों के बैठने के लिए भवन बनने तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की तो वे अपने बच्चों को डीसी कार्यालय लाकर कक्षाएं लगाएंगे। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी कुल्लू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे कि जल्द ही स्कूल का निरीक्षण कर इसकी स्टेटस रिपोर्ट सौंपें। लिहाजा, उसके बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के निरीक्षण के लिए टीम का गठन किया।
चनसारी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष देविंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से गठित निरीक्षण टीम ने स्कूल पहुंच कर तमाम पहलुओं का जायजा लिया है, साथ ही जिस निजी भवन में स्कूल चल रहा है उसके मालिक के साथ भी बात की है। विभाग और मकान मालिक के बीच फिर से एग्रीमैंट बनाने को लेकर सहमति तो बन गई है, लेकिन मकान मालिक की ओर से कुछ शर्तें लगाई गई हैं। टीम के निरीक्षण के बाद अब लोगों को जल्द स्कूल भवन की समस्या का हल निकलने की आस बंध गई है।
शिक्षा उपनिदेशक अमर चौहान ने बताया कि मामले को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा गठित टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया है, जो अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। हालांकि क्षेत्र के लोगों द्वारा इससे पहले भी कार्यालय आकर मांग और शिकायत पत्र सौंपा गया था, जिसे निदेशालय को भेजा गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here