हिमाचल में सुबह 7 से सायं 7 बजे तक चलेगी टैक्सी सर्विस, ये हाेगा सिटिंग प्लान

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 09:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में सोमवार से बस सेवा शुरू होने के साथ टैक्सी सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार ने टैक्सियों व अन्य पैसेंजर वाहनों की यात्री सीटें निर्धारित कर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत टैक्सी सेवाएं भी बस की तरह सुबह 7 से सायं 7 बजे तक चलेंगी और प्रदेश से बाहरी राज्य में जाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

रात्रि में एक से दूसरे जिला में जाने के लिए जरूरी होगा पास

वहीं एक जिला से दूसरे जिला में बिना पास के आवाजाही हो सकेगी लेकिन यदि रात्रि में टैक्सी की आवाजाही की जा रही है तो इसके लिए पास जरूरी होगा। इसके अतिरिक्तटैक्सी सेवा में कारपूलिंग पर भी प्रतिबंध रहेगा। टैक्सी में सफर के दौरान चालक व यात्रियों के लिए मास्क पहनना भी जरूरी होगा। बिना मास्क टैक्सी में सफर करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अतिरिक्त टैक्सी चालक को हर यात्रा को पूरा करने के बाद टैक्सी की सैनिटाइजेशन करनी होगी।

ये रहेगा टैक्सी व अन्य वाहनों में सिटिंग प्लान

-4 सीटर ऑटो रिक्शा-ई रिक्शा में ड्राइवर समेत 2 लोग बैठेंगे।
-5 सीटर ऑटो रिक्शा-ई रिक्शा में भी ड्राइवर समेत 2 लोग बैठेंगे।
-5 सीटर मोटर कैब टैक्सी में ड्राइवर समेत 3 लोग बैठेंगे।
-7 सीटर मोटर कैब में ड्राइवर समेत 4 लोग बैठेंगे।
-8 सीटर मैक्सी कैब में ड्राइवर समेत 5 लोग बैठेंगे।
-10 सीटर मैक्सी कैब में ड्राइवर समेत 6 लोग बैठेंगे।
-13 सीटर मैक्सी कैब में ड्राइवर समेत 7 लोग बैठेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News