पैसेंजर टैक्स 50 फीसदी बढ़ाने के विरोध में टैक्सी ऑपरेटर 13 को तपोवन में गरजेंगे

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 10:42 AM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (के.पी. पांजला) : पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स 50 फीसदी बढ़ने और प्राइवेट गाड़ियों पर लगाम लगाने व जुर्माना बढ़ाने की मांग को लेकर 13 दिसम्बर को देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर ऑल हिमाचल एजिला कांगडा टैक्सी ऑपरेटर वैलफेयर एसोसिएशन कांगड़ा के सदस्य विधानसभा का घेराव करने पहुंचेंगे। इसकी जानकारी शनिवार को देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर ऑल हिमाचल के संस्थापन नरेंद्र ठाकुर और जिला कांगड़ा टैक्सी ऑपरेर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक गुलशन कुमार चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर को सबसे पहले सभी ऑपरेटर सुबह 10 बजे डाढ चौक में जुटेंगे। इसके बाद विधानसभा का रूख किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News