Shimla: 39 ग्राम अफीम व 52 हजार से अधिक नकदी सहित धरा टैक्सी चालक
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:01 PM (IST)

शिमला (संतोष) : जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत कुमारसैन पुलिस थाना की टीम ने एक टैक्सी चालक को 39 ग्राम अफीम और 52 हजार से अधिक की नकदी सहित दबोचा है। पुलिस की एक टीम एनएच -05 पर कंट्रोल रूम के पास गश्त व यातायात चैकिंग पर थी तो इसी दौरान एक मारुति आल्टो कार (नंबर एचपी 01ए-6598) नारकंडा की ओर से आई, जिसे जांच के लिए रोका गया। वाहन को ज्ञान चंद वर्मा (62) निवासी गांव व डाकघर कंडयाली तहसील कुमारसैन चला रहा था। जब कार की तलाशी ली गई तो इसमें 39.41 ग्राम अफीम और 52,392 रुपए की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।