Shimla: कोटखाई में कार से 54.42 ग्राम चिट्टा बरामद, UP के दंपति सहित 3 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:31 PM (IST)

शिमला: शिमला जिला के कोटखाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए दंपति समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब नंबर की एक सफेद रंग की कार में सफर कर रहे थे, जिसमें महिला के साथ एक छोटा बच्चा भी मौजूद था। कार से 54.420 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटखाई थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम को हुल्ली ब्रिज पर की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध कार चिट्टे की खेप के साथ कोटखाई की ओर बढ़ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की और हुल्ली ब्रिज पर कार को रोका। तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक मेहरा (19) निवासी ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड, रोबिन सिंह (24) और उसकी पत्नी शबाना (23) निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कृत्य को छिपाने के लिए कार में महिला और बच्चे का इस्तेमाल किया गया, ताकि किसी को कोई शक न हो।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से हैरोइन लाकर हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी सप्लाई करते थे। पुलिस अब उनके मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है, ताकि तस्करी नैटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोटखाई थाना लाया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरापियाें की कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। बता दें कि शिमला पुलिस मिशन क्लीन-भरोसा के तहत नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और अब तक जिला में सक्रिय कई गिरोहों का पर्दाफाश कर चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here