समाज सेवी तरविंद्र सिंह सभरवाल ने डलहौजी गुरुद्वारा साहब में माथा टेका
punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 11:36 AM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : सिंह सभा डलहौजी द्वारा रविवार को सदर बाजार में स्थित गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेवा कंस्ट्रकशन कंपनी के प्रबंध निदेशक तरविंद्र सिंह सभरवाल भी विशेष रुप से उपस्थित हुए। गुरुद्वारा में शीश नवाने के बाद तरविंद्र सिंह सभरवाल ने सिंह सभा डलहौजी को गुरुद्वारा के विकास के साथ डलहौजी में समाजसेवी व विकासात्मक गतिविधियों के आयोजन हेतु ढाई करोड़ रुपये की धनराशि भेंट की। इसी के साथ सभरवाल ने सिविल अस्पताल डलहौजी को गोद लेने की घोषणा करते हुए अस्पताल में आधुनिक बेड, नए कंबल, आधुनिक मशीनें, ईको मशीन, डायलेसिस मशीन व ईको मशीन, शव को रखने हेतु फ्रीज तथा शव वाहन भेंट करने की भी घोषणा की। जबकि सभरवाल ने कहा कि वह सिविल अस्पताल डलहौजी को एमआरआई मशीन भी भेंट करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मनुखता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती और उनका प्रयास रहता है कि गुरु के आर्शीवाद से जरुरतमंदों की सेवा व समाजसेवा करने सहित गुरु घर की सेवा करते रहे है। सभरवाल ने कहा कि सिंह सभा सदर बाजार को भविष्य में भी अपनी ओर से हर संभव सहयोग देते रहेंगे। इस मौके पर सिंह सभा के अध्यक्ष परमजीत सिंह, उपाध्यक्ष करन मोंगा व महासचिव डिंपल कौर ने तरविंद्र सिंह सभरवाल को सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया व सिंह सभा को सामाजिक व विकासात्मक गतिविधियों के साथ गुरु घर के विकास के लिए ढाई करोड़ की राशि देने, अस्पताल के लिए विभिन्न मशीनों व सामान के साथ शव वाहन उपलब्ध करवाने की घोषणा करने पर आभार भी जताया। कार्यक्रम दौरान रागी भाईयों द्वारा शब्द कीर्तन से गुरु की महिमा का गुणगान भी किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल