Children Science Congress में आकर्षण का केंद्र बना तारामंडल शो

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 05:29 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में चल रहे 4 दिवसीय 27वें राज्य स्तरीय साइंस मेले में जहां नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए कई मॉडल लोगों को भा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस मेले में लगाया गया तारामंडल भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
PunjabKesari, Tara Mandal Image

प्रदेश के 11 जिलों से आए बच्चों के साथ आम जनता भी इस तारामंडल शो को देखकर रोमांचित हो रही है। वहीं इस तारामंडल शो के दौरान बच्चों को आकाशीय गणना और तारों की विभिन स्थितियों के बारे के जानकारी दी जा रही है।
PunjabKesari, Tara Mandal Image

यह तारामंडल शो कुरुक्षेत्र साइंस सैंटर के सौजन्य से आयोजित किया गया है। वहीं इस शो को देखने के बाद बच्चों ने भी अपनी खुशी जताई। बच्चों ने कहा कि उन्हें यह तारामंडल देखकर बहुत मजा आया।
PunjabKesari, Student Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News