Shimla: जलोड़ी जोत सुरंग को केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 10:20 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बहुप्रतीक्षित जलोड़ी जोत सुरंग को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। इस सुरंग के निर्माण से जहां कुल्लू का आऊटर सराज क्षेत्र जिला मुख्यालय कुल्लू से 12 माह जुड़ा रहेगा, वहीं पर्यटन को भी पंख लगेंगे। केंद्र की इस मंजूरी से जिला कुल्लू के आऊटर सराज के लोगों में खुशी की लहर है।
इस सुरंग की लंबाई 11.716 किलोमीटर होगी। इस सुरंग का निर्माण एनएच-305 पर किया जाएगा। इसको लेकर 20 दिसम्बर को दिल्ली में एक बैठक हुई थी, जिसके बाद इसकी अलाइनमैंट के लिए मंजूरी प्रदान की गई। इससे पूर्व इसके महत्व को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई बार केंद्र से मामला उठाया था। इसके अलावा जिला कुल्लू के आऊटर सराज के लोग भी इसकी मांग करते रहे हैं। इसके निर्माण से लोगों को जलोड़ी जोत दर्रा पार नहीं करना पड़ेगा। जलोड़ी जोत दर्रा बर्फबारी के कारण 4 से 5 माह तक बंद रहता है। इसके अलावा अलाइनमैंट में इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा गया कि बंजार के शोझा गांव इससे प्रभावित न हो। इसमें दो अलाइनमैंट प्रस्तावित की गई हैं तथा अब इनमें से एक पर कार्य शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।