Kangra: सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर के कक्ष में हुई सर्वदलीय बैठक
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:11 PM (IST)
तपोवन (धर्मशाला) (ब्यूरो): तपोवन में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले बुधवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के कक्ष में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष तथा प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। इस बैठक में सरकार के उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। सत्र शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ दिलाई।
सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायक दल ने बनाई रणनीति
बुधवार को धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा की विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कांग्रेस को सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर घेरने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में पंचायती राज चुनावों पर सरकार द्वारा की जा रही देरी, कानून व्यवस्था, पैंशनरों की पैंशन न मिलने, आपदा प्रभावितों को पुनर्वास न मिलने और सरकार के 3 साल के जश्न आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने को लेकर रणनीति बनाई गई।

