Tanda Medical College: पहले रोस्टर से हटाई ड्यूटी, फिर वापस रखे आऊटसोर्स कर्मी
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 10:45 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में कोविड के दौरान रखे गए आऊटसोर्स कर्मचारियों की शुक्रवार को अगले दिन लगने वाले रोस्टर प्लान से ड्यूटियां गायब कर दीं व मामला उठाते ही अगले दिन सुबह आऊटसोर्स कर्मचारियों की ड्यूटियों को बहाल कर दिया। इसके पहले शुक्रवार को उन्हें ड्यूटी पर आने से मना किया गया और उनकी रजिस्टर पर ड्यूटी भी नहीं लगाई गई थी। जब कर्मचारी शनिवार सुबह आए तो उन्हें विभागों में अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए रोका गया। इसके पश्चात वह चिकित्सक अधीक्षक व प्रधानाचार्य से मिले, जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे अपनी ड्यूटी जिस तरह से पहले देते थे उसी तरह देते रहें। बता दें कि कोविड के दौरान आऊटसोर्स पर 135 नर्सें, 96 वार्ड ब्वाॅय, सफाई कर्मचारी व 4 सिक्योरिटी गार्ड को रखा गया था। इनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा था। इसके चलते विधायक आरएस बाली के आश्वासन के उपरांत इनके कार्यकाल को 3 माह के लिए बढ़ाया गया था जोकि 30 जून को समाप्त हो गया था।
पिछले 4 माह से नहीं मिला वेतन
टांडा में आऊटसोर्स कर्मियों के नेता संजय व रोहित मेहरा का कहना है कि पिछले 4 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इस पर एमएस ने कहा कि इसके लिए वह कुछ भी नहीं कह सकते। इसके पश्चात वह मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. भानु अवस्थी से मिले, जिस पर उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा आऊटसोर्स कर्मियों की समय अवधि बढ़ाने की कोई भी स्वीकृति नहीं आई है और न ही इनकी वेतन राशि जारी की गई है, जैसे ही इनकी वेतन राशि मिलेगी तुरंत ही उन्हें दे दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here