बीदड़वाल में शार्ट सर्किट से लाखों की सम्पत्ति राख

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 12:38 AM (IST)

टाहलीवाल : गांव बीदड़वाल में रविवार को बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। अचानक लगी आग से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग लगते ही पूरे गांव में आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए सहयोग के लिए जुट गए। जानकारी के अनुसार बीदड़वाल निवासी नरेश पुत्र जोङ्क्षगदर सिंह के घर अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने सहयोग तो किया परंतु आग की तीव्रता को देखते हुए तुरंत दमकल विभाग को फोन किया गया।

आग बुझाने में हो गई देरी
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जब तक आग पर अंकुश लगाया तब तक लाखों की घरेलू संपदा जलकर खाक हो गई थी। जोङ्क्षगदर सिंह ने बताया कि घर में रखा कीमती समान टी.बी., बैड, लैपटॉप, गद्दे, फ्रिज, अलमारी, सौफा सैट कपड़े व खिड़की दरवाजे के अलावा 20 हजार रुपए की नकदी भी जलकर खाक हो गई। जोङ्क्षगदर सिंह ने बताया कि इस शार्ट सॢकट से मेरा लगभग 4 लाख का घरेलू संपत्ति का नुक्सान हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान का शुक्र है इस हादसे में घर का कोई सदस्य चोटिल नहीं हुआ। जिस प्रकार अचानक आग लगी इससे बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News