Kangra: शाहपुर विद्युत मंडल में तैनात टी-मेट ने किया आत्महत्या का प्रयास, अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:46 PM (IST)

शाहपुर/शिमला (राजेश): विद्युत मंडल शाहपुर में तैनात टी-मेट सचिन ने कथित रूप से अधिशासी अभियंता द्वारा लंबे समय से बनाए जा रहे दबाव और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर शिकायत कक्ष में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। घटना की जानकारी मिलते ही डिवीजन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे क्योंकि कमरा अंदर से बंद था, कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया। गंभीर हालात को देखते हुए सचिन को तुरंत मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और गर्दन की हड्डी में गंभीर चोट पाई गई है, जिसका इलाज जारी है।

विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने अधीक्षण अभियंता कांगड़ा, मुख्य अभियंता कांगड़ा जोन और बोर्ड प्रबंधन से फोन पर बातचीत की। प्रदेशाध्यक्ष ने मांग की कि दोषी अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए तथा विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए। रणवीर ठाकुर ने कहा कि सचिन ने आत्महत्या के प्रयास से पहले यूनियन को लिखित शिकायत भेजी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि अधिकारी उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। यूनियन को अन्य कर्मचारियों से भी इसी अधिकारी के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अधिकारियों की तानाशाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शाहपुर कार्यालय का हाेगा घेराव
संघ ने शिमला से जारी बयान में घोषणा की है कि 5 दिसम्बर को विद्युत मंडल शाहपुर कार्यालय के प्रांगण में विरोध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी और मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। संघ ने साफ किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होने तक आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News