झूला पुल से जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे नदी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 04:09 PM (IST)

तीसा : चुराह की ग्राम पंचायत पंझेई के ग्रामीणों को उपमंडल मुख्यालय पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। नकरोड़ के समीप चलाह नामक स्थान पर पुल न होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है। इस स्थान से 2 किलोमीटर पीछे बैरा बांध है, जिसका मुरम्मत कार्य होने के कारण पानी लगातार छोड़ा गया है। इस समय बैरा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। इस स्थान पर जिला परिषद द्वारा पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन वर्ष 2014 में बाढ़ आने के कारण पुल बह गया। पुल के स्थान पर तारें बची हैं, जिसके सहारे लोग आर-पार हो रहे हैं। ऐसे में यहां कभी भी हादसा हो सकता है।

लोग उपमंडल के कार्य के लिए चुराह आते हैं, लेकिन नदी पर न तो पुल है और न ही कोई वैकल्पिक रास्ता, जिसे पार कर उपमंडल पहुंच सकें। लोग इसी रास्ते से उपमंडल व नकरोड़ आते हैं। तारों के सहारे आर-पार होना कभी भी हादसे में तबदील हो सकता है, क्योंकि नीचे पानी का तेज बहाव और ऊपर तारों से नदी पार करना खतरे से खाली नहीं है। पंजेई के ग्रामीणों ने समस्या से जिला प्रशासन व उपमंडल प्रशासन को भी अवगत करवाया था, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उक्त पुल से हिमगिरी व पंजेई पंचायत के छेत्री, पलनोटी, साही, शवाई, सिधोट, कतोगा, शिका, खंडियारू व तलेई के ग्रामीणों को नकरोड़ व उपमंडल तथा मुख्य सड़क के लिए इसी नदी को पार कर आना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News