हिमाचल में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, पी.जी.आई. में महिला की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 03:38 PM (IST)

ऊना(विशाल): हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत हो गई है। जिसकी पहचान राजकुमारी (64) पत्नी गौरी शंकर शर्मा निवासी फतेहपुर तहसील घनारी जिला ऊना के रूप में हुई है। वह पिछले शुक्रवार को ही अपने बेटे के पास से दिल्ली से फतेहपुर लौटी थी। जिसके बाद  उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें दौलतपुर चौक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसको स्वाइन फ्लू का संदिग्ध बताया।  जिसके बाद महिला के परिजन उसे लुधियाना ले आए। मगर वहां किसी अस्पताल ने महिला को एडमिट नहीं किया और परिवार के लोग उसको लेकर पी.जी.आई. चंडीगढ़ जा पहुंचे। जहां देर शाम उसकी की मौत हो गई। इस मौत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतका के गांव का दौरा किया जहां अन्य पारिवारिक सदस्यों की जांच की गई। मृतका के बेटे अभिषेक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर जहां एहतियात बरतने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन इन दावों में कहीं सच्चाई नजर नहीं गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News