टीबी रोगियों को चिन्हित करने को शुरू हुआ सर्वे

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 12:53 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना में टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए 20 दिन का विशेष सर्वे आज से शुरू हो गया। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल से सर्वे करने वाली पांच टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 28 फरवरी तक चलने वाले इस सर्वे में स्वास्थ्य विभाग की पांचों टीमें घर-घर जाकर टीबी रोगियों की पहचान करेगी। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि इस सर्वे का डाटा राष्ट्रीय स्तर पर सांझा किया जायेगा। 

जिला ऊना में टीबी के रोगियों की चिन्हित करने के लिए जिला ऊना में राष्ट्रीय सर्वे आज से शुरू हो गया है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। सर्वे का शुभारंभ सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने आज क्षेत्रीय अस्पताल से किया। आज से जिला ऊना के पोलियां बीत, राम नगर, झोट, सासन व तेई गांवों में सबसे पहले सर्वे का कार्य शुरू हो गया है, जिसके तहत पांच टीमें घर-घर जाकर टीबी के रोगियों की पहचान करेंगी, ताकि उन्हें सही समय पर इलाज दिया जा सके। इस सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी प्रदान की गई है। इस  सर्वे का डाटा राष्ट्रीय स्तर पर साझा किया जाएगा, जिसकी जांच कार्य 7 मार्च तक पूरा किया जाना है। सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि टीबी के सबसे कम मामलों में जिला ऊना देश भर में नौंवे पायदान पर तथा प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे में अगर ऊना में टीबी के मामलों में 20 प्रतिशत की गिरावट आती है, तो जिला का ब्रॉन्ज मेडल पर दावा बनेगा। उन्होंने जिला ऊना वासियों से इस सर्वेक्षण में सही जानकारी देकर सहयोग करने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News